जुबान पर धार्मिक नारा और जहन में हिंसा का मंसूबा पाले इस नफरती गैंग ने हिंदुओं की फैक्ट्री पर हमला कर दिया..फैक्ट्री मशीनों को उखाड़ दिया..गाड़ीयों को तोड़ डाला।अगर फैक्ट्री के लोग भागे नहीं होते तो उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता,क्योंकि टोंक में उन्मादी भीड़ के सीर पर कट्टरता का नशा सवार है..नफरती ब्रीगेट राजस्थान के टोंक में ही नहीं..गुजरात के वडोदरा और गोधरा में भी एक्टीव है..ये कट्टरपंथी दो राज्यों का आग लगाने पर आमदा है। जुरेईगढ़ी इलाके में अज्ञात व्यक्ति ने अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली एआई आधारित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके विरोध में रात में ही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने कहा कि शहर थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली एक घटना हुई है। इसके बाद लोगों की भीड़ थाना क्षेत्र में आ गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस थानों और क्राइम ब्रांच की टीमों के पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया है। फिलहाल इलाके में शांति है। अलग-अलग इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है।उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सोशल मीडिया पर ऐसी कोई अफवाह फैलाता है या कोई आपत्तिजनक संदेश भेजकर किसी भी जगह का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की है ।
डीसीपी एंड्रयू मैकवान ने कहा कि कल रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। उस दौरान लोग अपना पक्ष रखने थाने आए थे। उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही थी, तभी शहर के जुरेईगढ़ी इलाके में पथराव की घटना सामने आई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। उसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी ली और फिर गश्त कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।इस घटना को लेकर अब तक 50 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।फिलहाल, कुल दो शिकायतें दर्ज की गई हैं, एक सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट को लेकर और दूसरी दंगा भड़काने के अपराध में। जिस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था, उसे हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने वीडियो के बारे में कुछ नहीं बताया।
गोधरा में पुलिस ने एक इन्फ्लुएंसर को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के मामले में थाने बुलाया था। इन्फ्लुएंसर ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए। भीड़ ने हंगामा किया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि भीड़ ने पथराव भी किया। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
पंचमहल जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरेश दूधात ने कहा कि एक व्यक्ति है जो अवसर सोशल मीडिया पर किसी न किसी तरह की पोस्ट वायरल करता रहता है। इसलिए इस नवरात्रि उत्सव के दौरान उसे यहां यह समझाने के लिए बुलाया गया था कि कानून व्यवस्था के चलते वह कोई वीडियो वायरल नहीं करे।इसे लेकर लोगों को गलतफहमी हो गई और लोग थाने पहुंच गए। जब लोग उत्तेजित हो गए, तो पुलिस ने यहां लाठीचार्ज किया और सभी लोगों को भगा दिया। इस मामले में पुलिस ने 88 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 17 लोगों को गिरफ़्तार किया है। फिलहाल, शहर में शांति है।
नवरात्री और रामनवमी के त्यौहार को देखते बड़ोदड़ा पुलिस एक्टिव है..माहौल बिगाड़ने वालों की धड़पकड़ शुरु हो गई है..साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है ।
वडोदरा की तरह ही राजस्थान के टोंक में हिंदुओं को टारगेट किया है..सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर हिंदुओं के रोजगार पर हमला कर दिया..जिसके बाद हिंदुओं का गुस्सा फुटा..नफरती गैंग के खीलाफ हजारों की तदादत में सड़क पर आ गए…हिंदुआ का साफ साफ कहना है डेमोंग्रफी चेंज वाली साजिश को हर हाल में नाकाम करके रहेंगे..सनातनी त्यौहार पर सनातन विरोधी सिर उठाने लगे है..वडोदरा हो या टोक..ये घटनाए बता रही है की अफाव का आड़ में कटरपंथी गिरोह बड़ी साजिक को अंजाम देने की फीराक में है।