Pahalgam Attack: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर अपने बयान से पलटी मारते हुए भारत को शांति का पैगाम दिया है। मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बोलते हुए उन्होंने कहा,’ अगर भारत अमन के रास्ते पर चलना चाहता है तो वो खुले हाथों के साथ आए, मुट्ठियों को बंद करके नहीं। झूठ नहीं सच्चाई लेकर सामने आए। हम पड़ोसी है, चलिए बैठते है और बात करते है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को डर है कि सेना कभी भी उस पर हमला कर सकती है। युद्ध की आहट के बीच बिलावल भुट्टो ने कहा,”पाकिस्तान के लोगों में लड़ने का संकल्प है, इसलिए नहीं कि हम संघर्ष पसंद करते हैं, बल्कि इसलिए कि हम स्वतंत्रता पसंद करते हैं।” बता दें कि भारत ने बिलावल भुट्टो के एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है।
सिंध में पानी के लिए मचा हाहाकार
नौशहरो फिरोज में मोरो दाद और बाईपास पर विवादास्पद नहर परियोजनाओं के खिलाफ धरना के दौरान हिंसक प्रदर्शन हुए। रिपोर्ट के अनुसार, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री जिया-उल-हसन लंजर के आवास में आग लगा दी, जिससे काफी नुकसान हुआ।
बिलावल भुट्टो ने किया ये बड़ा दावा
बिलावल भुट्टो ने आगे कहा, “इतना ही नहीं, मेरे विदेश मंत्री बनने से पहले, पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में था। जब में विदेश मंत्री बना था तब पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर निकल गया, जिसका मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी स्वीकार करता है कि आज की तारीख में पाकिस्तान का ऐसा किसी भी समूह से कोई संबंध नहीं है।”
भारत पानी देने को राजी नहीं
पाकिस्तान के जल संस्थान मंत्री ने हाल ही में भारत से IWT को रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को स्थायी रूप से बंद नहीं करता, तब तक संधि पीनी ऐसे ही निलंबित रहेगी। इस बीच, सिंध में पानी की कमी ने केवल आर्थिक संकट पैदा कर दिया है, बल्कि पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है।