Pakistan News: पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर से मची तबाही के बाद अब मौसम की मार देखने को मिल रही है। पाकिस्तान में भारी और आंधी-तूफान ने भयंकर तबाही मचा दी है। इस तबाही में सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के पंजाब में देखने को मिल रही है। पंजाब में शनिवार को धूल भरी आंधी और भारी बारिश से 13 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 92 लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि से भी खूब बर्बादी देखने को मिली है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है। एनडीएमए यानी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने घरों में रहने के लिए कह दिया है। पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और इस्लामाबाद के कुछ हिस्सों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश से मची तबाही
पंजाब में तेज हवाओं के कारण एक स्थानीय फैक्ट्री की छत गिर गई। इस घटना में एक मजदूर की मौत औ अन्य 5 के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है।वहीं, एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई है। तूफान से कई कच्चे और जर्जर मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल कुल मौतों का आंकड़ा अभी 13 है, मगर इसी तरह के हालात रहे, तो संख्य बढ़ सकती है।
तूफान में 13 लोगों का गई जान
शनिवार को दोपहर के बाद से बारिश और आंधी-तूफान ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में खूब कोहराम मचाया। रावलपिंडी, सियालकोट, झेलम और लाहौर सहित पंजाब के प्रमुख शहरों में तूफान के कारण विजिबिलिटी कम हो गई। जिसे देखते हुए सुरक्षा के लिए मोटरवे के कुछ हिस्सों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर मौतें तूफान के दौरान छत गिरने से हुई हैं। शहर के कई हिस्सों में पेड़ भी गिरे हैं।