Liverpool Car Accident News : UK के लिवरपूल में सोमवार, 26 मई का रात जश्न का माहौल था। प्रीमियर लीग जीतने के बाद टीम और स्टाफ खुली छत वाली बस में सवार होकर शहर के बीचों-बीच विजय परेड कर रहे थे। पूरा शहर परेड में शामिल होने के लिए सड़क किनारे उमड़ पड़ा था। लेकिन देखते ही देखते यह नजारी मातम में बदल गया।
#BREAKINGNEWS | इंग्लैंड के लिवरपूल में फुटबॉल मैच के बाद हंगामा
➡️ इंग्लैंड के लिवरपूल में कार सवार ने भीड़ को कुचला
➡️ जीत का जश्न मना रहे प्रशंसकों को कार सवार ने रौंदा
➡️ पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को किया गिरफ्तार#England #footballmatch #Liverpool #crushed #BREAKINGNEWS… pic.twitter.com/SVVR9buNhR
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 27, 2025
लिवरपूल में हुआ बड़ा हादसा
यहां एक तेज रफ्तार कार अचानक भीड़ में घुस गई। घटना में कुल 50 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायल लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं। हादसे पर मर्सीसाइड पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर की पहचान 53 वर्षीय श्वेत ब्रिटिश पुरुष के रूप में की गई है।
हादसे में 50 लोग घायल
मर्सीसाइड पुलिस के मुताबिक, यह घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं है। इस मामले पर कांस्टेबल जेनी सिम्स ने कहा कि “यह एक अलग घटना लग रही है। हम इसके संबंध में किसी और की तलाश नहीं कर रहे हैैं। यह मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जरूरी सबूत जुटाने की कोशिश भी जारी है।” इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देख जा सकता है कि एक काली रंग की कार भीड़ के बीच में घुसकर लोगों को धक्का मारते हुए आगे बढ़ती जा रही है। इस दौरान कई लोग कार से कुचल भी गए।
The scenes in Liverpool are appalling — my thoughts are with all those injured or affected.
I want to thank the police and emergency services for their swift and ongoing response to this shocking incident.
I’m being kept updated on developments and ask that we give the police…
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) May 26, 2025
प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने जताया दुख
घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंची। एबुलेंस विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि “सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने दुख जताया और कहा “लिवरपूल में दृश्य भयावह हैं – मेरी संवेदनाएं उन सभी घायल या प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं इस चौंकाने वाली घटना पर त्वरित और निरंतर प्रतिक्रिया के लिए पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे घटनाक्रम के बारे में अद्यतन जानकारी दी जा रही है और मैं अनुरोध करता हूं कि हम पुलिस को जांच के लिए आवश्यक स्थान दें।”