Virat Kohli-Anushka Sharma: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार, 28 मई को ऐतिहासिक जीत हासिल की। टीम ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्वालीफ़ायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। लीग स्टेज में आरसीबी का सफर नंबर 2 पर खत्म हुआ। इस मैच को देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम आई हुई थी। शानदार जीत के बाद कोहली ने उन्हें ‘फ्लाइंग किस’ किया, तो जवाब में अनुष्का ने भी ऐसा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अनुष्का-विराट का ‘फ्लाइंग किस’
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। उनकी जोड़ी भारत की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। सीजन के शुरूआती मैचों में अनुष्का स्टेडियम नहीं आ रही थी लेकिन जब से आईपीएल रीस्टार्ट हुआ है तब से अनुष्का कोहली के हर मैच में स्टेडियम आती हैं। लखनऊ में खेले गए आरसीबी के दोनों मैचों में अनुष्का स्टेडियम में पहुंची। इस मैच के दौरान दोनों अयोध्या दर्शन के लिए भी गए थे।
Real Lover Boy! #virushka pic.twitter.com/e9eDSYHZrj
— TANYA SINGHANIA (@tanya_singhania) May 27, 2025
आरसीबी ने रचा इतिहास
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लीग स्टेज का सफर नंबर 2 पर रहकर कर रही है। इतना ही नहीं इससे पहले ही वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। इस मौके पर विराट कोहली काफी खुश थे। इस जीत के बाद कोहली मस्ती करते हुए सीढ़ियों से भी उतरते हुए दिखे। जिसे देख उनकी पत्नी अनुष्का हंसने लगी। मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ग्राउंड पर थे, तब उन्होंने स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा को ‘फ्लाइंग किस’ किया। इस पर अनुष्का ने भी जवाब में ‘फ्लाइंग किस’ किया। कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
पंजाब किंग्स और आरसीबी आमने-सामने
विराट कोहली ने 30 गेंदों में 54 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए फिल साल्ट के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही कोहली ने आरसीबी के लिए 9000 रन भी पूरे किए, वो भी एक ही टीम के लिए। वह किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। आरसीबी ने भी इस मैच में रिकॉर्ड जीत दर्ज की, ये उनका इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज था।वहीं अब क्वालीफ़ायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा। ये मैच 29 मई को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पंजब किंग्स का होम ग्राउंड भी है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।