CM Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को दिल्ली पुलिस नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गाजियाबाद से अरेस्ट किया है। पुलिस को आरोपी के पास से वकालत की डिग्री और फर्जी आईडी कार्ड मिले हैं।
मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार
आरोपी से पूछताछ के बाद पता लगा कि उसने नशे की हालत में धमकी भरा कॉल कर दिया था। आरोपी शख्स की पत्नी झगड़े के बाद घर छोड़ कर चली गई है, जिससे वह परेशान रहता है और नशे करता है। फिलहाल पूछताछ जारी है, आरोपी बार-बार पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा है।
#Breakingnews | दिल्ली की मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार
➡️आरोपी ने शराब के नशे में कॉल किया था
➡️दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद से आरोपी को पकड़ा@DelhiPolice #RekhaGupta #Rekhaguptadeaththreat #delhi #jantantratv #Breakingnews pic.twitter.com/PLa2tn3eeC
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 7, 2025
पुलिस ने गाजियाबाद से आरोपी को पकड़ा