Israel Iran Attack News : ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है। इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान के कई ठिकानों पर हमला कर दिया है। इस हमले में ईरान के 6 वैज्ञानिक और कई मिलिट्री कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है। इजरायल पर ईरान ने जवाब में 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इजरायल ने इस हमलाे को ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया है।
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले को लेकर बातचीत की है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौता करने की चेतावनी दी है। यह तनाव अस्थिरता को बढ़ा रहा है। यह तनाव मध्य-पूर्व में अस्थिरता को बढ़ा रहा है।
IDF ने शेयर किया ईरान के हमले का वीडियो
➡️X पर लिखा, “इसराइल में नागरिक इलाकों में यह ईरान के हमले का सबूत है, हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे”#IDF #Israel #IsraeliranWar #Iran #Trending #IDF #BenjaminNetanyahu #Iran #Tehran #Jantantratv pic.twitter.com/kUAcHbNMNj
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 14, 2025
ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी
ईरान ने अमेरिका समेत अन्य देशों को चेतावनी दी है। ईरान ने कहा कि “जो भी देश इजरायल के साथ खड़ा है, वह भी हमारा टारगेट है। हम इजरायल पर जरा सी भी नरमी नहीं बरतेंगे। इजरायल को माकूल जवाब दिया जाएगा। जो भी देश इजरायल के साथ है वही अब हमारा अगला टारगेट है।” ईरान की यह चेतावनी सीधे तौर पर अमेरिका के लिए थी।
इजरायल में फिर दागी मिसाइलें
बता दें कि शुक्रवार, 13 जून की रात को तेल अवीव के आसपास कम से कम सात जगहों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। यह हमला इजरायल की उन जबरदस्त हवाई हमलों के बाद हुआ है। इस हमले में तेहरान के सैन्य नेटवर्क और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया था।
ईरान ने दी हमले की जानकारी
ईरान ने जानकारी देते हुए बताया कि “अब तक इन हमलों में 78 लोगों की मौत हो गई है और 329 लोग घायल हैं। इजरायल ने लगभग 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।” जिनमें से कुछ की हालत काफी गंभीर है। राजधानी तेहरान में लगातार धमाकों की आवाजें सुनी गई। तेल अवीव में मिसाइल हमलों के बाद इमारतों और गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां तीन अस्पतालों में 20 घायलों को भर्ती कराया गया।