Iran-Israel Conflict NewsUpdate : ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है। इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान पर हमला किया। इस हमले में 6 वैज्ञानुक और कई शीर्ष मिलिट्री कमांडर को मार गिराया है। हमलों में अब तक 78 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं 350 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इजरायल ने हमले में ईरान के मुख्य परमाणु संयंत्र के ऊपरी हिस्से को नष्ट किया कर दिया।
इजरायल-ईरान में छिड़ी जंग
इस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी, ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी अली शामखानी और आईआरजीसी की एयरफोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह जैसे बड़े अधिकारियों की मौत हो गआ है। इजरायल पर पलटवार करते हुए ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। ईरान ने अपने जवाबी कार्रवाई को ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया है।
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के चलते विदेश जाने वाले भारतीयों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में भारतीय दूतावास ने तरफ से भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। 2 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि आपात स्थिति में दूतावास में मदद के लिए संपर्क किया जा सके। साथ ही हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
एडवाइजरी में कहा गया कि “दोनों देशों में रहने वाले भारतीय अपने घरों के अंदर रहें। इमरजेंसी होने पर ही सफर करें, सफर से जितना हो सके उतना बचने की कोशिश करें। किसी भी अन्य सूचना के लिए भारतीय दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें। इमरजेंसी की स्थिति में मोबाइल नंबर 91281-09115 और 91281-09109 पर संपर्क करें।
एयर इंडिया ने भी जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एयर इंडिया की तरफ से भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। एयर इंडिया की तरफ से एक्स पर लिखा गया कि “ईरान और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में उभरती स्थिति के कारण, हवाई क्षेत्र के बंद होने और हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमारी कुछ उड़ानें वैकल्पिक विस्तारित मार्गों पर चल रही हैं। हम इस अप्रत्याशित हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण अपने यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम दोहराना चाहेंगे कि एयर इंडिया में, हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। कृपया अपनी उड़ान की स्थिति http://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html…यहां देखें या हमारे ग्राहक केंद्र को 011 69329333, 011 69329999 पर कॉल करें या हमारी वेबसाइट http://airindia.com पर जाएं।