Faqir Mohammad Khan : जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। इस बात की जानकारी पार्टी के प्रवक्ता ने दी है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने खुद को गोली मार ली है। फकीर मोहम्मद जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सीनियर नेताओं की लिस्ट में शामिल थे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार, 20 मार्च को उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया।
BJP के पूर्व विधायक ने की आत्महत्या
फकीर मोहम्मद खान ने तुलसीबाग में आवंटित सरकारी बंगले में खुद को गोली मार ली। सूत्रों के अनुसार क्वार्टर नंबर 9ए में अपने एक पीएसओ की सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी। कथित तौर पर उनका शव खुद को गाली मारने के बाद खून से लथपथ पाया गया।
#BreakingNews | जम्मू-कश्मीर: बीजेपी नेता फकीर खान ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड#Jammukashmir #FaqirMuhammadKhan #Gurez #BJP #jammukashmir #bjp #breakingnews #latestnews #trendingnews @BJP4India #jammukashmir #jantantratv @BJP4JnK @JmuKmrPolice pic.twitter.com/v0XYsb0u20
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 20, 2025
खुद को गोली मार कर ली जान
बता दें कि, पिछले साल विधानसभा चुनाव में गुरेज सीट से बीजेपी ने फकीर मोहम्मद खान को टिकट दिया है। लेकिन वह जीत नहीं हासिल कर पाए थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान ने 1049 वोटों के उन्हें मात दी थी। पुलिस ने उनकी मौत की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फकीर मोहम्मद खान खून में लतपथ श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, हालांकि यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कौन था फकीर मोहम्मद खान?
गौरतलब हो कि फकीर मोहम्मद खान कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज के रहने वाले थे। उन्होंने साल 1996 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। फिर वह कुछ सालों बाद पीडीपी में शामिल हो गए थे। 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह मार्च 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए थे।