Chhaava Box Office Collection Day 8 : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhava) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म को जनता के बीच रिलीज हुए पूरा एक हफ्ता बीत चुका है। लेकिन फैंस के बीच फिल्म का क्रेज जरा भी कम होता नजर नहीं आ रहा है। ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है। इसके साथ रिलीज के 8वें दिन फिल्म दूसरी सबसे जायदा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल
यह फिल्म मराठा वीर छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) के जीवन पर आधारित है। ‘छावा’ ने दर्शकों पर जादू कर रखा है। रिलीज के पहले दिन से ही थिएटर्स में फिल्म ने तूफान ला रखा है। फिल्म को दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है कि मेकर्स से लेकर स्टार कास्ट भी हैरान हो चुकी है। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डॉयरेक्ट किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल ने लीड किरदार निभाया है।
फिल्म को मिल रहा दर्शकों का प्यार
विक्की कौशल इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आ रहे हैं। अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) ने बेहद ही बेहतरीन तरीके से औरंगजेब का किरदार निभाया है।
महज चार दिन में वसूला बजट
फिल्म ने महज चार दिन में अपना 130 करोड़ का बजट वसूल कर लिया था। वहीं सातवें दिन फिल्म ने 200 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लिया। ‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ से खाता खोला था। ‘छावा’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 242.25 करोड़ रुपये हो गई है। इसी के साथ छावा 8 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है। ‘छावा’ ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) और शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को भी पछाड़ दिया है।
जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी ‘छावा’!
फिल्म ‘एनिमल’ ने 8वें दिन 21.56 करोड़ की कमाई की थी। वहीं ‘जवान’ ने 8वें दिन 20.1 करोड़ कमाए थे। हालांकि ‘छावा’ अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को नहीं पछाड़ पाई। पुष्पा 2 ने 8वें दिन 27 करोड़ कमाए थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर फिल्म की लोकप्रियता इसी तरह बढ़ती गई तो फिल्म जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है।