CAG Report News : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने आज विजेंद्र गुप्ता से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के बाद विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) ने कहा कि ” दिल्ली विधानसभा में 25 फरवरी को कैग रिपोर्ट (CAG Report) पेश की जाएगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के दौरान भाजपा (BJP) लगातार कैग रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने की मांग करती रही है।
आज मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha जी के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा सत्र के एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की।
25 फरवरी को विधानसभा के पटल पर #CAG की रिपोर्ट्स प्रस्तुत की जाएगी। pic.twitter.com/dZ8HlQgI5T
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) February 21, 2025
25 फरवरी को पेश होगी कैग रिपोर्ट
मुलाक़ात के दौरान दोनों के बीच दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhansabha) के आगामी सत्र को लेकर भी चर्चा हुई। विजेंद्र गुप्ता ने सीएम के साथ अपनी मुलाक़ात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा “आज दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के साथ मुलाकात कर आगामी विधानसभा सत्र के एजेंडे पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। विधानसभा में 25 फरवरी को कैग की रिपोर्ट्स भी पेश की जाएंगी।”
रेखा गुप्ता सीएम बनने पर दी बधाई
वहीं मीडिया से बातचीत में विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) ने कहा कि “पार्टी ने उन्हें स्पीकर पद के लिए चुना है और वह कोशिश करेंगे की सदन में अपने कर्तव्यों का ठीक तरह से पालन करें। दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में आई है। रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने पर खूब सारी बधाइयां देता हूं। पार्टी ने मुझे स्पीकर के पद पर नियुक्त किया जाए। मैं दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही नियमों और कानून के दायरे में चलाने के पूरा प्रयास करूंगा। यह लोकतंत्र का मंदिर है और हमें इसी भावना के साथ यहां काम करना चाहिए।”
3 दिन चलेगा विशेष सत्र
दिल्ली विधानसभा का तीन दिन का विशेष सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। इस सत्र में सभी नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा शपथ ली जाएगी। इसके अलावा इस बार पांच साल से लंबित कैग की 14 रिपोर्ट भी इसी सत्र में पेश की जानी है। इसके अलावा शराब घोटाले पर भी रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान भाजपा इन रिपोर्टों को विधानसभा में पेश करने की मनाग करती रही है। भाजपा ने इस मामले में अदालत की भी दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद कोर्ट से आम आदमी पार्टी को कड़ी फटकार लगी थी। विधानसभा की बैठक 24, 25 और 27 फरवरी को होगी।