US Threat to Iran News : अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार, 14 जून को ईरान के कड़ी चेतावनी दे डाली है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह चेतावनी उस समय दी है जब इजरायल ने शनिवार की रात को ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय, ऊर्जा संयंत्र और परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया। इजरायल ने यह हमला ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत किया गया है। जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर पलटवार किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के हमलों का जवाब देने के लिए ईरान ने एक बार फिर मिसाइल अटैक शुरू कर दिया है। ईरान के 130 से ज्यादा लोग इजरायल के हमलों में मारे जा चुके हैं, जिससे ईरान बुरी तरह बौखलाया हुआ है।
ट्रंप ने दी ईरान को चेतावनी
इस बीच अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर ईरान ने अमेरिका पर किसी तरह का हमला किया, तो मेरिका की सेनाएं ऐसे स्तर पर पलटवार करेंगी, जो पहले कभी नहीं देखा गया।” ट्रंप ने कहा कि ” ईरान पर इजरायल द्वारा किए गए हमले में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी, इसलिए अमेरिका पर किसी भी प्रकार का हमला गंभीर नतीजों को जन्म देगा। हम आसानी से ईरान और इजरायल के बीच एक समझौता करवा सकते हैं और इस खूनी संघर्ष को समाप्त किया जा सकता है” ट्रंप ने अपना यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर दिया है।
इजरायल ने ईरान को बनाया निशाना
ईरान पर किए हमले की जानकारी देते हुए इजरायली रक्षा बल (IDF) ने बताया कि “तेहरान में उन ठिकानों को निशाना बनाया गया जो ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम से जुड़े हुए थे।” इन हमलों के बाद यरुशलम और तेल अवीव में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। ट्रंप के बयान से कुछ घंटे पहले अमेरिका के साथ ओमान में होने वाली नियोजित परमाणु वार्ता को रद्द कर दिया है। ट्रंप ने शुक्रवार को ईरान से परमाणु कार्यक्रम को लेकर समझौता करने की अपील की थी।
ईरान की अमेरिका को चेतावनी
बता दें कि ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को सीधे तौर पर चेतावनी दे डाली है। ईरान ने कहा कि “अगर उन्होंने इजरायल के हमले के जवाब में किए गए ईरानी मिसाइल और ड्रोन हमलों को रोकने में कोई सहायता की तो उनके सैन्य ठिकानों और जहाजों को निशाना बनाया जाएगा।”