Israel-Iran War NewsUpdate : ईरान और इजरायल के बीच लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हालातों को दखते हुए भारत सरकार ने ईरान की राजधानी तेहरान में मौजूद भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों (PIOs) को जल्द से जल्द शहर छोड़ने की सलाह दी है। मंगलवार 17 जून को तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि “जो लोग अपनी व्यवस्था से सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं वह तुरंत तेहरान छोड़ दें।”
#BreakingNews | ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
➡️भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
➡️नागरिकों को भारतीय दूतावास से संपर्क करने की अपील#iranisraelwar @India_in_Iran #Trending #jantantratv pic.twitter.com/z1HlVjNuBU
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 17, 2025
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
दूतावास ने तेहरान में उन भारतीयों के लिए भी निर्देश दिया है जिनसे संपर्क नहीं साध पाए हैं। जो भारतीय अभी तक संपर्क नहीं कर पाए वह तुरंत संपर्क करें।” भारतीय विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में 10 हजार 765 भारतीय नागरिक रहते है।
दूतावास ने कहा कि “तेहरान में भारतीय छात्रों को दूतावास द्वारा की गई व्यवस्था के माध्यम से सुरक्षा कारणों से शहर से बाहर ले जाया गया है। अन्य निवासी जो परिवहन के मामले में आत्मनिर्भर हैं, उन्हें भी बढ़ती स्थिति को देखते हुए शहर से बाहर जाने की सलाह दी गई है। अलग से, कुछ भारतीयों को आर्मेनिया की सीमा के माध्यम से ईरान छोड़ने की सुविधा दी गई है। दूतावास हर संभव सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से समुदाय के साथ लगातार संपर्क में रहता है। स्थिति को देखते हुए आगे की सलाह जारी की जा सकती है।”
दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दूतावास ने एक और पोस्ट में लिखा कि “सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और संपर्क नंबर प्रदान करें। कृपया संपर्क करें: +989010144557; +989128109115; +989128109109।”
ईरान और इजरायल के बीच भयंकर तनाव
ईरान और इजरायल की युद्ध शुक्रवार को शुरू हुआ था। इजरायल ने ईरान के कई सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। सोमवार की रात, इजराइल ने तेहरान पर कई हवाई हमले किए, जबकि ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इजराइल की राजधानी तेल अवीव और उत्तरी शहर हाइफा पर बमबारी की। इजराइली हमलों में 224 ईरानी मौतें और 1,481 घायल हुए हैं। दूसरी ओर, ईरान के जवाबी हमलों में 24 इजराइलियों की जान चली गई और 600 से अधिक घायल हो गए हैं।