Mehbooba Mufti on America Attacks Iran: ईरान और इजरायल की जंग में अब अमेरिका की एंट्री हो चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में यूएसए ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर एयर स्ट्राइक कर दी है। अब इस पर इस पर अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया भी आ गई है।
ईरान और इजरायल की जंग पर बोली महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “जैसा कि अपेक्षित था, ओआईसी ने एक बार फिर ईरान पर हमले के मद्देनजर अपनी प्रतिक्रिया को महज दिखावटीपन तक सीमित कर दिया है। इस बीच जो देश नोबेल शांति पुरस्कार के लिए डोनाल्ड ट्रंप की सिफारिश करने में जल्दबाजी कर रहा था, अब ईरान पर हमला करने के बाद उसे अपने चेहरे पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है।”
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि “ईरान पर यह हमला शुरू करके ट्रम्प ने खतरनाक तरीके से तनाव बढ़ा दिया है, जिससे क्षेत्र हिंसा की एक नई लहर में डूब गया है और दुनिया वैश्विक संघर्ष के कगार पर पहुंच गई है। अफसोस की बात है कि लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मामलों में एक ऐतिहासिक और सैद्धांतिक भूमिका वाले देश के रूप में देखा जाने वाला भारत न केवल चुप है बल्कि हमलावर के साथ खुद को जोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।”
पाकिस्तान ने की ट्रंप को नोबेल पीस देने की मांग
बता दें कि पाकिस्तान ने डेनाल्ड ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज देने की सिफारिश की थी। पाक के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने हाल ही में व्हाइट हाउज में डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच किया था। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई थी। इसके कुछ समय बाद आसिम मुनीर ने ही ट्रंप के लिए नोबेल प्राइज की सिफारिश की थी।






 
  
  
  
  
 



 
                                









 
			




































































 
			
 
                                








 
							
 
  
  
 