उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक ट्रैक्टर की कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 50 से 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर में सवार थे। इनमें से 45 लोग घायल हो गए। सभी श्रद्धालु कासगंज से जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। तभी बुलंदशहर थाना अरनिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर घटाल गांव के पास ये हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन, एंबुलेंस और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने घायलों से उनका हालचाल जाना।सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके अलावा मृतकों की पहचान भी हो गई. सभी मृतक कासगंज के सोरों के रहने वाले थे, जिनमें मिलकिनिया थाना क्षेत्र के 40 साल के ईयू बाबू और 40 साल के घनीराम, 6 साल का शिवांश, 40 साल की मोक्षी, रफातपुर की 65 साल की रामबेटी और 12 साल की चांदनी, 50 साल के योगेश और 45 साल के विनोद के नाम शामिल हैं।
60 से ज्यादा श्रद्धालु थे सवार
ट्रैक्टर में सवार एक यात्री ने हादसे के बाद बताया कि हम लोग ट्रैक्टर से गोगामेड़ी जा रहे थे। ट्रैक्टर में बच्चों समेत 60 से ज्यादा लोग सवार थे। तभी एक गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। वहीं इस घटना को लेकर मौके पर पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग 2:00 बजे अलीगढ़ के बॉर्डर NH 34 पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। 43 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस को एक एक्सीडेंट होने की जानकारी मिली, जहां मौके पर तत्काल थाना अरनिया पुलिस और आसपास के थाना पुलिस फोर्स को भेजा गया।
#WATCH | Uttar Pradesh | Bulandshahr SSP Dinesh Kumar Singh says, “An unfortunate incident has happened on NH 34, on the Aligarh border, around 2:15 tonight. Around 60-61 people were travelling in a tractor from Kasganj district to Rajasthan. A container coming from behind hit it… https://t.co/CJGaBxgPll pic.twitter.com/9igY1G7xBs
— ANI (@ANI) August 25, 2025
अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा इलाज
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बुलंदशहर जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने 23 घायलों को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं 10 लोगों को जिला अस्पताल और 10 लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया है। हादसे का शिकार हुआ ट्रैक्टर संध्या पत्नी संदीप निवासी फरीदाबाद हरियाणा के नाम पर रजिस्टर है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
मृतकों में मृतक चांदनी(12), रामबेटी (62), ईपू बाबू (50), धनीराम (40), मौश्री, शिवांश (6) और अन्य है। मौके पर एसपी देहात, एसपी अपराध शंकर प्रसाद, एडीएम प्रमोद कुमार पांडेय, एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय, सीओ पूर्णिमा सिंह समेत चार थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि कासगंज जनपद के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव में रहने वाले श्रद्धालु रविवार शाम छह बजे राजस्थान के हनुमान गढ़ जिले में स्थित गोगामेडी मंदिर में जात लगाने के लिए रवाना हुए थे। गांव के लगभग 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। घटाल गांव के पास पहुंचते ही हादसा हो गया।
#WATCH | Uttar Pradesh | Visuals from the spot where 8 people died and 43 got injured after a container hit a tractor full of devotees of Gogaji, going to Gogamedi, Rajasthan, from Kasganj, near Ghatal village on National Highway 34 under Bulandshahr police station. pic.twitter.com/yjpqNnOhhJ
— ANI (@ANI) August 25, 2025