ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने ससुर सत्यवीर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने जेठ रोहित भाठी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों को सिरसा टोल चौराहे से दबोचा है। जबकि इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने पहले पति विपिन और सास को रविवार को ही गिरफ्तार लिया था। ऐसे में इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारी हो चुकी है। सभी के खिलाफ 22 अगस्त को थाना कासना में तहरीर दी गई थीजिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी। सुसर की गिरफ्तारी के बाद नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। वहीं, विपिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सास को भी गिरफ्तार कर लिया था।
विपिन के पैर में लगी गोली
रविवार को पुलिस की निक्की के पति विपिन के साथ मुठभेड़ भी हो गई थी। पुलिस जब उसे ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जा रही थी तभी पुलिस टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर वह भागने की कोशिश करने लगा। वहीं, जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली लग गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
पिटाई के बाद पति ने लगाई आग
आपको बता दें कि दहेज की मांग को लेकर निक्की की पहले पति ने पिटाई की थी और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी। जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से निक्की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मामले को लेकर निक्की की बड़ी बहन ने उसके पति, सास और जेठ पर एफआईआर ( FIR) दर्ज कराई थी।
बता दें कि रूपबास गांव के भिखारी सिंह ने अपनी बेटी कंचन और निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव में एक ही घर में रोहित ओर विपिन से की थी। गुरुवार को सिरसा गांव के विपिन ने दहेज में 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर अपनी पत्नी निक्की को 21 अगस्त को जिंदा जला दिया था। हत्या के बाद आरोपी पति और उसके परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे।