ऐतिहासिक AxiomMission4 की सफलतम यात्रा के उपरांत अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ के लोकभवन में अभिनंदन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने घोषणा की, “हम लोग ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम पर एक स्कॉलरशिप शुरू करेंगे। यह उन छात्रों के लिए होगी जो स्पेस टेक्नोलॉजी में अपना उच्च अध्ययन अर्जित करना चाहते हैं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के सम्मान समारोह में कहा कि चार दशक बाद भारत के अपने किसी सदस्य को अंतरिक्ष में जाने का अवसर उपलब्ध हुआ। यह हमारा सौभाग्य है कि यह अवसर लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मिला। सीएम योगी ने कहा कि शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि से देश का सम्मान बढ़ा है और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की ताकत को दुनिया ने देखा है।
‘आज उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस’
सीएम योगी ने कहा मुझे प्रसन्नता इस बात की है कि आज से 3 से 4 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के अन्दर स्पेस टेक्नोलॉजी पर, किसी भी विश्वविद्यालय में और किसी भी हमारे संस्थान में कोई भी पाठ्यक्रम नहीं था। उसका कोई सिलेबस नहीं था, कोई डिग्री, कोई डिप्लोमा, कोई सर्टिफिकेट कोर्सेज नहीं थे। लेकिन आज उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से अधिक ऐसे टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस हैं, जहां स्पेस टेक्नोलॉजी को लेकर डिग्री कोर्सेज प्रारंभ किए हैं इससे युवाओं को शोध और नवाचार का बेहतर अवसर मिलेगा और राज्य विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
‘स्पेस टेक्नोलॉजी के विकास के दरवाजे खुलेंगे’
सरकार का मानना है कि इस पहल से युवाओं को न सिर्फ बेहतर शैक्षिक अवसर मिलेंगे बल्कि देश के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन और भविष्य की अंतरिक्ष परियोजनाओं के लिए कुशल मानव संसाधन भी तैयार होंगे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्पेस टेक्नोलॉजी विकास के नए द्वार खोलने की अपार क्षमता रखती है. यह तकनीक हमें आगे बढ़ने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए निरंतर प्रेरित करती है. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से हम जीवन को और सरल बनाने के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता बढ़ाने जैसे लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर सकते हैं।
#UPCM @myogiadityanath ने आज लोक भवन, लखनऊ में ऐतिहासिक #AxiomMission4 के सफलतापूर्वक संचालन एवं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सकुशल वापसी के उपरांत, देश के सपूत, अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन श्री शुभांशु शुक्ला जी के लखनऊ आगमन पर उनका समस्त प्रदेशवासियों की ओर से… pic.twitter.com/ppW2riL0Dd
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 25, 2025
जब से लखनऊ आया हूं तब से 2000 से ज्यादा सेल्फी ली- शुभांशु शुक्ला
इस कार्यक्रम के दौरान शुभांशु शुक्ला ने कहा कि आज जब से लखनऊ आया हूं तब से 2000 से ज्यादा सेल्फी ली हैं। वास्तव में जब कहते हैं कि मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हूँ, उसे आज महसूस किया। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक एक्साइटमेंट और उत्साह देखा। इस बार का स्पेस डे खास था और जो सीएम ने कहा कि आने वाले समय में लोग इसरो (ISRO) की बात करेंगे, वो बिल्कुल दिखता है।
ISRO अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने भी दी शुभांशु को बधाई
वहीं इस कार्यक्रम में इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन कहते हैं, “शुभांशु शुक्ला गए और वापस आए और उन्होंने एक उत्कृष्ट कार्य किया है। इस अवसर पर इसरो के अध्यक्ष के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं गगनयान के सभी चार अंतरिक्ष यात्रियों को बधाई दूं। बेशक, केवल एक ही व्यक्ति को उड़ान भरने का अवसर मिला था और वह ऐसा करने के लिए भाग्यशाली था। इसलिए मैं सबसे पहले शुभाशुं शुक्ला को इस महान उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। “