महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान दुर्घटना में निधन की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस दुखद घटना के बीच सोशल मीडिया पर एक ज्योतिषी का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने लगभग 6 महीने पहले ही 28 जनवरी को विमान हादसे की भविष्यवाणी कर दी थी। क्या यह महज संयोग है या ग्रह-नक्षत्रों का कोई खेल?
28 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित विमान में सवार कुल 5 लोगों (उनके सुरक्षा अधिकारी, फ्लाइट अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर्स) की मौत हो गई। मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर्ड Learjet 45 विमान लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच जारी है, जिसमें ब्लैक बॉक्स बरामद हो चुका है और प्रारंभिक रिपोर्ट्स में खराब विजिबिलिटी या पायलट की गलती का संकेत मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर सुमिताचार्य महाराज (इंस्टाग्राम: @sumitacharyajimaharaj) का एक पुराना वीडियो और क्लिप्स तेजी से फैल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने करीब एक साल पहले कुछ इंटरव्यू और पॉडकास्ट में स्पष्ट रूप से कहा था कि “28 जनवरी को प्लेन क्रैश होगा”। हादसे के तुरंत बाद उन्होंने खुद अपने पुराने वीडियो दोबारा शेयर कर दावा किया कि उनकी भविष्यवाणी सत्य हुई। उनकी चेतावनी इससे आगे भी थी—उन्होंने 28 जनवरी से 27 फरवरी तक विमान यात्रा न करने की सलाह दी थी और लोगों से फ्लाइट टिकट कैंसल करने को कहा था।
हालांकि तारीख का मिलान होने से चर्चा तेज है, लेकिन कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि सुमिताचार्य ने अपनी भविष्यवाणी में “उत्तर-पूर्व” (North-East) दिशा का जिक्र किया था, जबकि बारामती (पुणे, महाराष्ट्र) उस दिशा में नहीं पड़ता। इसलिए कुछ लोग इसे महज संयोग या अंदाजा मान रहे हैं।
यह वीडियो और दावे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं, लेकिन इन्हें वैज्ञानिक प्रमाण नहीं माना जा सकता। ऐसी भविष्यवाणियां अक्सर सामान्य या अस्पष्ट होती हैं और बाद में घटनाओं से जोड़ दी जाती हैं। यह जानकारी मुख्य रूप से वायरल क्लिप्स, सोशल मीडिया पोस्ट्स और उपलब्ध रिपोर्ट्स पर आधारित है। हम किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि या समर्थन नहीं करते—यह केवल घटनाक्रम और चर्चा को समझाने के लिए है। शोक की इस घड़ी में अजित पवार के परिवार और महाराष्ट्र के लोगों के प्रति संवेदना।































