Coronavirus India Update: भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्य चार हजार के पार पहुंच गई है। लोगों में एक बार फिर डर का माहौल है। स्वास्थय विभाग के मुताबिक रविवार, 1 जून को एक्टिव केस 3758 थे। वहीं मरने वाले लोगों की संख्या 28 हो गई है। दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 436 हो गई हैं। वहीं उत्तर-प्रदेश में एक्टिव केस 149 हो गए हैं।
कोरोना के नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां से कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 25 पुणे, 9 ठाणे, 6 पिंपरी-चिंचवाड, 2 कोल्हापुर और 1 नागपुर से सामने आए हैं। वहीं राज्य में 300 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। राजस्थान भी कोरोना के चपेट में आ गया है। यहां से 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना के 17 मामले राजधानी जयपुर और 1-1 उदयपुर, बिकानेर, डुंगरपुर से आए हैं।
कोरोना से कैसे करें बचाव?
- पूरी तरह से टीकाकरण करवाएं और बूस्टर डोज लें।
- भीड़-भाड़ वाली जगहों, खासकर बंद स्थानों में N95 या अच्छी गुणवत्ता वाला मास्क पहनें।
- बार-बार साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं या सैनिटाइजर (60% से अधिक अल्कोहल युक्त) का उपयोग करें।
- दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें, खासकर अगर कोई बीमार हो।
- जहां तक संभव हो, भीड़-भाड़ वाली जगहों और खराब हवादार स्थानों से बचें।
- चेहरा, विशेष रूप से नाक, मुंह और आंखें छूने से पहले हाथ धोएं। सतहों को नियमित रूप से साफ करें।
- बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट करवाएं और डॉक्टर से संपर्क करें।
- इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद लें।
- घर और कार्यस्थल पर अच्छा वेंटिलेशन सुनिश्चित करें।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) या स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की नवीनतम गाइडलाइंस का पालन करें।