Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ (Mahakumbh Mela) में सोमवार, 20 जनवरी तक 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में शामिल होने के लिए लोग देश-विदेश से प्रयागराज (Prayagraj) आ रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) ने भी महाकुंभ में शामिल होने की इच्छा जताई। लेकिन प्रेगनेंसी की वजह से वह ऐसा नहीं कर पा रही हैं।
51 लीटर गाय का दूध चढ़ाएंगी सीमा
सीमा के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने महाकुंभ में अपनी तरफ से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने का भी फैसला किया है। एपी सिंह मंगलवार को कुंभ आएंगे और सीमा और सचिन की तरफ से प्रसाद चढ़ाएंगे। इस पर सचिन मीणा का कहना है कि उनकी महाकुंभ में गंगा स्नान करने काफी इच्छा है। लेकिन सीमा के प्रेग्नेंट होने की वजह से वह महाकुंभ नहीं जा सकते। लेकिन वह संगम में 51 लीटर का दूध चढ़ाना चाहते है। उनके वकील उनकी इस इच्छा को पूरा करेंगे।
“महाकुंभ जरूर जाना चाहिए” – सीमा हैदर
वहीं सीमा हैदर का कहना है कि वह सोशल मीडिया, टेलीविजन और मोबाइल के जरिये महाकुंभ के दर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि “मैं नहीं जा सकती हूं, लेकिन मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि आपको महाकुंभ जरूर जाना चाहिए।” गौरतलब हो कि सीमा हैदर ने सचिन मीणा से शादी के बाद हिंदू धर्म अपनाने का दावा किया था। सीमा अक्सर सोशल मीडिया हिंदू धर्म से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं।






 
  
  
  
  
 



 
                                









 
			




































































 
			
 
                                








 
							
 
  
  
 