IND vs PAK CT 2025: आज ICC Champions Trophy 2025 का सबसे अहम दिन है। आज पकिस्तान और भारत में होगी ट्रॉफी को लेकर बड़ी टक्कर। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दुबई के स्टेडियम में आमने-सामने नजर आएंगे। टीम इंडिया जीतने के बाद सेमीफइनल का टिकट बुक कर लेगी और अगर पाकिस्तान हारी तो वह टूर्नामेंट से बहार हो जाएगी।
वाराणसी में हुई पूजा
भारत में क्रिकेट का क्रेज हर उम्र के लोगों में देखने को मिलता है। खासकर तब जब भारत और पाकिस्तान का मैच हो। वहीं आज पकिस्तान और भारत के बीच तगड़ा मुकाबला होने वाला है। भारत की जीत के लिए फैंस पूजा पाठ कर रहे है। वाराणसी में फैंस ने भारत की जीत के हवन भी किया। भारतीय टीम की फैन फॉलइंग हर उम्र के लोगों में है. आपको बता दे की भारत vs पाकिस्तान का मैच आज यानि 23 फरवरी 2025 को रविवार के दिन 2:30 से शुरू है।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा इंडिया का रिकॉर्ड ?
भारत का रिकॉर्ड अब तक ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है। भारत ने वनडे टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 13 मैच खेले है। जिसमें से 10 मैच भारत ने जीते है।
भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या।
पाकिस्तान का स्क्वॉड
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, सऊद शकील।






 
  
  
  
  
 



 
                                









 
			




































































 
			
 
                                








 
							
 
  
  
 