Uttarakhand Madarsa Sealed : उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीएम धामी के निर्देश के बाद अवैध मदरसों पर पुलिस सख्ती से एक्शन ले रही है। पुलिस-प्रशासन ने मदरसों के दस्तावेजों की जांच के बाद 70 से अधिक मदरसों पर ताला लगा दिया है।
CM धामी का मदरसों के खिलाफ एक्शन
उधमसिंह नगर जिले में बुधवार सुबह से शुरू जांच में दोपहर तक तीन अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। सीएम धामी के सख्त निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में अब तक 70 से अधिक अवैध मदरसों के कागजात जांचने के बाद उन्हें सील किया जा चुका है। पुलिस और प्रशासन अन्य मदरसों के कागजों के जांच कर रहा है। मदरसों को सील करते वक्त भरी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।
70 से ज्यादा मदरसों पर एक्शन
उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में 10 और काशीपुर में संचालिक हो रहे अवैध आठ मदरसों को मंगलवार, 18 मार्च को सील किया गया है। कार्रवाई के दौरान कई मदरसा बंद मिले। बता दें कि अवैध मदरसों को सील करने की पूरी कार्रवाई को गुप्त रखा जा रहा है। पुलिस, पीएसी, फायर ब्रिगेड एकजुट होकर मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।