Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। हालांकि इस हमले के बाद से पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर कभी भी अटैक कर सकता है। सरकार पहलगाम हमले के बाद एक्शन मोड में नजर आ रही है। पीएम मोदी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस तथा तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हुई मंगलवार देर शाम हुई हाई-लेवल मीटिंग में साफ कर दिया है कि आतंकवाद से निपटने के लिए टारगेट-टाइम और तरीका सेना खुद तय करे।
सरकार को भारतीय सेना पर पूरा भरोसा

केंद्र सरकार के सूत्रों ने मंगलवार बैठक के बाद बताया कि पीएम मोदी ने इस उच्चस्तरीय रणनीतिक बैठक में देश की सेनाओं की सामरिक क्षमता में संपूर्ण भरोसा जताते हुए कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हामले के परिप्रेक्ष्य में कार्रवाई किए जाने के विकल्पों पर सैन्य नेतृत्व से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन से हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।
पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री के साथ की लंबी बैठक

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लंबी बैठक की थी। राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से पहलगाम को लेकर अपडेट लिया था और पीएम को जानकारी देने पहुंचे थे। पीएम मोदी ने 23 अप्रैल को CCS बैठक में भी पहलगाम पर सारी जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए थे।
आज कौन सी चार बड़ी बैठक
अब बुधवार को पीएम मोदी फिर 4 बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। पहली बैठक सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों पर बनी कैबिनेट कमेटी यानी सीसीएस की होगी। इस बैठक के बाद पीएम की अध्यक्षता में CCPA यानी Cabinet Committee on Political Affairs की अहम होगी। आज तीसरी बड़ी मीटिंग कैबिनेट की आर्थिक मामलों की कमेटी यानी CCEA की होगी। उसके बाद कैबिनेट की बैठक होगा।
PAK की उलटी गिनती शुरु
मंगलवार को पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग के बाद निकलकर जो कुछ सामने आया, उससे साफ हो गया कि पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने देश के दुश्मनों पर जवाबी एक्शन की खुली छूट दे दी है।
यानी अब सेना करेगी हमले के वक्त क्या होगा, तारीख क्या होगी और जवाबी एक्शन क्या होगा। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तीनों सेना को खुली छूट दे दी है। तीनों सेनाएं जैसे चाहें, वैसे देश के दुश्मनों को जवाब दे सकती हैं।






 
  
  
  
  
 



 
                                









 
			




































































 
			
 
                                








 
							
 
  
  
 