Pahalgam Terror Attack News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। खबर है कि जल्द भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाला है। पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर कभी-भी हमला कर सकता है। इस बीच देश के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात की। रक्षा सचिव से पीएम मोदी की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। बता दें कि इससे पहले नेवी और एयरफोर्स चीफ भी पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं।
पीएम मोदी ने दी सेना को छूट
बता दें कि इससे पहले 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की थी। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली थी। जिसमें पीएम मोदी ने सभी सेनाओं को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी थी।
पाकिस्तान को सता रहा भारत का डर
इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि “सेना अपने हिसाब से टाइम और टारगेट तय करके जवाब देगी। सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान को डर है कि भारत कहीं उस पर हमला ना कर दे। पाकिस्तानी सेना LoC पर लगातार सीजयफायर का उल्लंघन कर रही है। भारत भी लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।”
पीएम मोदी संग बैठकों का दौर जारी
गौरतलब हो कि IAF चीफ एपी सिंह ने 4 मई को प्रधानमंत्री आवास पर जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इस मीटिंग में IAF चीफ ने एयरफोर्स की तैयारियों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। वहीं नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने भी प्रधानमंत्री से उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की थी।