PM Modi News :‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स अधिकारियों और बहादुर जवानों के साथ मुलाकात और बातचीत की। पीएम मोदी इस दौरान सेना के जवानों को संबोधित किया। बता दें कि यह वहीं एयरबेस है जिसको लेकर पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने इस एयरबेस को धूल में मिला दिया है। पीएम मोदी ने आज आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पाकिस्तान के इस झूठ को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है।
पीएम मोदी का जवानों को संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं गर्व से कह सकता हूं कि आप सभी अपने लक्ष्य पर परफेक्शन के साथ पहुंचे. पाकिस्तान में सिर्फ आतंकी कैंप और उनके एयर बेस ही तबाह नहीं हुए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया। भारत माता की जय’ मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं।”
“भारत माता की जय हर सैनिक का संकल्प”
उन्होंने आगे कहा कि, “भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है।”
“जय घोष की ताकत दुनिया ने देखी”
➡️आदमपुर एयरबेस में पीएम मोदी ने कहा#IndianArmyAdampur #AdampurAirbase #S400MissileSystem #adampur #PMModi #Trending @narendramodi @adgpi @IAF_MCC @IndiannavyMedia #jantantratv pic.twitter.com/odVVjxKHTP
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 13, 2025
“हर भारतीय की मां को गौरवान्वित”
पीएम मोदी ने कहा कि “जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारों को ध्वस्त कर देते हैं, जब हमारी मिसाइलें लक्ष्य पर फर्राटा भरती हुई पहुंचती हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है। जब हम रात में भी सूरज की रोशनी जलाते हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ दिखता है। जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल के खतरे को उड़ा देती हैं, तो आसमान से एक ही बात गूंजती है- ‘भारत माता की जय’। आप सभी ने लाखों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है। इतिहास, और मैं आज सुबह आपसे मिलने आपके बीच आया हूं।”
पीएम मोदी ने सेना से की मुलाकात
पीएम मोदी ने अपनी इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर लिखा “इससे पहले आज सुबह, मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की। उन लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था जो साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक हैं। भारत हमारे सशस्त्र बलों द्वारा हमारे राष्ट्र के लिए किए जाने वाले हर काम के लिए उनका सदैव आभारी है।”
पीएम मोदी की सबसे खास तस्वीर
इस दौरान प्रधानंत्री की एक तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ कर लिया। यह तस्वीर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल तस्वीर में एक भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है। इस तस्वीर में लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?