Air India Plane Crash News : गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर आज, 14 जून को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विमान हादसे से जुड़ी कई जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि “एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद केवल 650 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंच पाई थी। जिसके बाद में नीचे की तरफ जाने लगी।”
नागरिक उड्डयन ने दी अहम जानकारी
नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि “पायलट ने दोपहर 1:39 बजे ATC को ‘मे डे’ कॉल भेजी। जिसके बाद केवल एक मिनट के अंदर ही विमान मेघानीनगर स्थित मेडिकल हॉस्टल परिसर पर गिर गया। हादसे से पहले विमान ने पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद का सफर बिना किसी तकनीकी परेशानी के पूरा किया था।” नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हादसे पर शोक जताया और बताया कि ” उन्होंने भी अपने पिता को सड़क हादसे में खोया था, इसलिए पीड़ित परिवारों का दुख अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
हाई लेवल कमेटी का किया गया गठन
प्लेन क्रैश मामले में सिविल एविएशन मंत्रालय ने हाई लेवल कमेटी का गठन किया। कमेटी तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. कमेटी की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार करेंगे। सिविल एविएशन मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक कमेटी एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच करेगी समिति दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी, मौजूदा एसओपी और दिशा-निर्देशों की समीक्षा करेगी, और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए व्यापक सुझाव देगी।
हादसे में 241 लोगों की गई जान
बता दें कि DGCA के निर्देश पर एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, भारत में केवल 34 ड्रीमलाइनर हैं, जिनमें से 8 की जांच पूरी हो चुकी है। हादसे वाले विमान में 242 लोग मौजूद थे, जिसमें से 241 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में केवल एक ही व्यक्ति जिंदा बच पाया है। मेडिकल हॉस्टल में भी 20 से ज्यादा लोगों की जान गई। मरने वालों की कुल संख्या 274 है।