UP Politics News : बहुजन समाज पार्टी ने आकाश आनंद को इस साल फरवरी में निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद अप्रैल में उन्होंने पार्टी में वापसी की। अब बसपा चीफ मायावती ने आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। मायावती के इस ऐलान के बाद यह आकाश आनंद की दमदार वापसी मानी जा रही है। मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मायवाती ने उन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया है।
आकाश आनंद को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बसपा चीफ मायावती ने आकाश आनंद की वापसी के लिए नया पद ही बना दिया। इससे पहले बसपा में केवल चीफ कोआर्डिनेटर का पद था। लेकिन अब नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद भी है और आकाश आनंद उसके दावेदार भी। बसपा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी मायावती के हवाले से दी गई है। जानकारी में बताया गया कि आकाश आनन्द को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। साथ ही उसे देश में पार्टी के आगे के कार्यक्रम भी दिये गए है। उम्मीद करते हैं कि इस बार यह पार्टी व मूवमेन्ट के हित में होगा। विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि “इसके अलावा, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर चुना गया है।
“पाकिस्तान को सेना ने सबक सिखाया”
प्रेस विज्ञप्ति में आगे लिखा कि “पाकिस्तान को उसकी भाषा में सेना ने सबक सिखाया है और आगे ऐसा नहीं करने के लिए कड़ी चेतावनी भी दे रहा है। ऐसे में यह केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने सुरक्षा उपायों से देश में घातक आतंकी घटनायें अब किसी भी कीमत पर आगे नहीं होने दे। इसके साथ ही, उन आपराधिक जातिवादी व साम्प्रदायिक तत्वों पर भी जरूर लगाम लगाए जो अपनी संकीर्ण, घृणित और विषैली भाषा व हरकतों से देश में शान्ति व आपसी भाईचारा के माहौल को खराब कर रही है।”