Bihar Patna Encounter : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर अचानक फायरिंग की आवाज से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की खबर लगते ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए तुरंत सक्रीय हो गई और कार्रवाई शुरू कर दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो अपराधी एक घर में घुस गए। हालत को देखते हुए पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और अपराधियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा।
पटना में एनकाउंटर जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए चार थानों की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। वहीं बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए। स्तिथि को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। जानकारी के मुताबिक तीन से चार बदमाश घर के भीतर छिपे हुए हैं। जिस घर में बदमाश छिपे हुए हैं, वह घर किसी उपेंद्र सिंह नाम के शख्स का है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने घर को चारो तरफ से घेर लिया है। पुलिस टीम बदमाशों को सरेंडर करने की अपील कर रही है।