Mamata Banerjee On Mahakumbh : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान के जरिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताया है। उन्होंने कहा कि VIPS को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है।
‘मृत्यु कुंभ में बदला महाकुंभ…’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, “यह ‘मृत्यु कुंभ’ है, मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन कोई योजना नहीं है। कितने लोगों को बचाया गया है? अमीर, वीआईपी के लिए 1 लाख रुपये तक के शिविर (तंबू) प्राप्त करने की व्यवस्था उपलब्ध है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है। ‘मेला’ में भगदड़ की स्थिति आम है लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। आपने क्या योजना बनाई?”
“आप एक विशेष धर्म को बेच रहे”
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब सांप्रदायिकता के बारे में बोलना या किसी धर्म के खिलाफ भड़काना नहीं है। आप एक विशेष धर्म को बेच रहे हैं। मैंने यहां कुछ वीडियो देखे हैं, उन्होंने (एलओपी सुवेंदु अधिकारी) कहा कि वह हिंदू धर्म के बारे में बोल रहे हैं और इसीलिए उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया है। मैं कभी भी किसी धार्मिक मामले को भड़काने की बात नहीं करता।”
ममता बनर्जी का योगी सरकार पर हमला
ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा “इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए आपको योजना बनानी चाहिए थी। बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया। वह लोग कहेंगे कि लोगों की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है और किसी को भी कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं. हमने यहां पोस्टमॉर्टम किया क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए। “