Al Qaida Challenge to Donald Trump: अमेरिका में आतंकवाद की जब-जब नाम लिया जाता है, तब-तब 9/11 हमले का जिक्र जरूर होता है। इस आतंकवादी हमले ने पूरे अमेरिका को दहला दिया था। इस हमले के बाद एक बार फिर अलकायदा के निशाना पर अमेरिका आ गया है। इस बार धमकी खुद अलकायदा के सरगना साद बिन आतिफ ने दी है। इस बार उसने सीधे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और कारोबारी एलन मस्क को दी है। उसने वीडियो के जरिए तीनों को जान से मारने की धमकी दी है।
अलकायदा ने दी ट्रंप को धमकी
साद बिन आतिफ अलकायदा के सीनियर कमांडर्स में से एक है। उन्होंने आतंकवादियों समेत अमेरिकी मुसलमानों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और कारोबारी एलन मस्क को जान से मारने की धमकी दी है। वीडियो में साद बिन खुली धमकी देता हुआ नज़र आ रहा है।
साद बिन आतिफ ने जारी की वीडियो
अपने वीडियो में अलकायदा ने कहा कि “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और एलन मस्क जहां भी दिखाई दें, उनकी हत्या कर दी जाए। कमांडर साफ तौर पर कह रहा है कि ” अमेरिका में मुसलमान की संख्या इतनी हो गई है कि यदि वे अपनी पर आ जाए तो ये तीनों जिंदा नहीं बच सकते।” इसके साथ ही वह अन्य देशों के मुसलमानों से उनका साथ देने के लिए कह रहे हैं। उसने अपने वीडियो में कहा है – “जो लोग फिलिस्तीनियों के खिलाफ जुल्म कर रहे हैं, उनके खिलाफ जिहाद करना जायज़ है।”
बता दें कि अलकायदा के इस आतंकवादी कमांडर का पूरा नाम साद मोहम्मद आतिफ उर्फ साद बिन आतिफ अल -अवलाकी है। वह अलकायदा का ये सीनियर कमांडर है। अलकायदा के आयोग ने साद मोहम्मद आतिफ को 10 मार्च 2024 को अलकायदा अरब पेनेंसुला का कमांडर बनाया था। उसे खालिद अल बात्रासी की अचानक मौत के बाद कमांडर बनाया गया था। अमेरिका ने इसके सिर पर 60 लाख का इनाम भी रखा हुआ है।