Trump on India News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने भारत पर ऊंचे सीमा शुल्क लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि “भारत के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन उनकी एकमात्र समस्या यह है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ अमेरिका पर लगाता है।”
भारत और ट्रंप के रिश्ते
दरअसल, वेबसाइट ब्रेइटबार्ट न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने भारत के साथ अपने रिश्ते पर विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से आखिरी मुलाक़ात पर बातचीत करते हुए कहा “भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन मेरी एकमात्र समस्या यह है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है।”
“भारत टैरिफ में कटौती करेगा” – ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा कि “उन्हें लगता है कि भारत जल्द ही अपने टैरिफ में काफी हद तक कटौती करेगा। अगर भारत ने शुल्क कम नहीं किए, तो अमेरिका भी दो अप्रैल से उन्हीं दरों पर जवाबी टैरिफ वसूल करेगा।”
“टैरिफ किंग भारत ” – ट्रंप
गौरतलब हो कि ट्रंप पहले भी भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए हाई टैरिफ की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने भारत को कई बार ‘टैरिफ किंग’ कहकर भी संबोधित किया है। उन्होंने भारत के टैरिफ नियमों को “काफी सख्त” भी बताया था।
टैरिफ पर बातचीत जारी
हालांकि भारत सरकार इस पार बैकफुट पर नहीं नजर आ रही यही। भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने 10 मार्च को एक संसदीय समिति के सामने कहा था कि दोनों देशों के बीच व्यापार शुल्क को लेकर बातचीत अभी चल रही है।