Anna University Case: चेन्नई की महिला अदालत ने बुधवार, 28 मई को अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी ज्ञानशेखरन को दोषी करार दिया है। इस केस में महिला अदालत की जज राजलक्ष्मी 2 जून को फैसला सुनाएंगी। बता दें कि यह मामला पिछले साल दिसंबर का है। यूनिवर्सिटी की एक 19 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने मामलों की जांच करते हुए आरोपी ज्ञानशेखरन को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी करार दिया है।
अन्ना यूनिवर्सिटी केस में आया फैसला
बता दें कि 37 साल का ज्ञानशेखरन अन्ना यूनिवर्सिटी में बिरयानी बेचने का काम किया करता था। जिसके बाद यहां ज्ञानशेखरन आ जाता है। यहां उसने छात्रा के मित्र के साथ मारपीट करता है। इसके बाद छात्रा के साथ रेप किया गया। घटना के बाद कोट्टूरपुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। दोनों के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोर्ट ने ज्ञानशेखरन को ठहराया दोषी
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुस्तैदी से जांच पड़ताल की। पुलिस ने आरोपी ज्ञानशेखरन को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि वह बिरयानी बेचने का काम करता था। अब इस मामले में ज्ञानशेखरन को दोषी करार दे दिया है। इस मामले में 2 जून को फैसला भी सुनाया जाएगा। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। शहर के बीचों-बीच हुई इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। विपक्षी दलों के साथ-साथ के सत्तारूढ़ द्रमुक के सहयोगियों ने भी तीखी आलोचना की थी। जिसके बाद पुलिस को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। घटना के बाद क्रिसमस समारोह के लिए अचूक सुरक्षा-व्यवस्था लागू करने का दावा किया था।