India-Pakistan War News : भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के कुछ सप्ताह बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कहा कि “इस्लामाबाद दक्षिण एशियाई इलाके में भारतीय अधिपत्य को कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान सिंधु जल संधि के मुद्दे पर कभी समझोता नहीं करेगा। क्योंकि यह देश के 240 मिलियन नागरिकों के मौलिक अधिकारों से जुड़ा हुआ है।“
सिंधू जल समझोते पर बोले आसिम मुनीर
दरअसल पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, पाकिस्तान आर्मी चीफ ने यह बयान विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रधानाचार्यों, वरिष्ठ शिक्षकों और शिक्षाविदों के साथ चर्चा के दौरान दिया। सिंधु जल संधि को स्थगित करने के भारत के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आसिम मुनिर ने कहा कि “इस्लामाबाद पानी से संबंधित मामलों पर कभी नहीं झुकेगा। पानी पाकिस्तान के रेड लाइन है साथ ही 240 मिलियन पाकिस्तानियों के इस बुनियादी अधिकार पर किसी तरह का कोई समझोता नहीं होने देंगे।“
पहलगाम आतंकी हमला
दरअसल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या के एक दिन बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों नें कैबिनेट की बैठक में सिंधू जल संधि को स्थगित करने का फैसला किया। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद को पूरी दूनिया के सामने लाने के लिए विभिन्न देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं।