Mamata Banerjee on Narendra Modi Stadium: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को खेला जाना है। आरसीबी अपना पहला क्वालीफायर मैच जीतकर फिनाले में अपनी जीत पक्की कर चुकी है। वहीं अब क्वालीफायर 2 दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में जो टीम जीत हासिल करेगी, वह दूसरी फिनाले टीम होगी।
सीएम ममता ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाता था। लेकिन आईपीएल स्थगित होने के बाद फाइनल का तारीख और वेन्यू भी बदल दिया है। अब इसी को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद नया शेड्यूल बनाया गया। उस समय बीसीसीआई ने प्लेऑफ मैच के लिए वेन्यू का ऐलान नहीं किया था। क्योंकि उस समय मौसम विभाग के मुताबिक कलकाता में बारिश की संभावना थी।
“मैंने मुंह खोला तो…” – सीएम ममता
इस बात से नाराज सीएम ममता ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि “आईपीएल समेत टीम इंडिया के बड़े मैचों को अहमदाबाद में आयोजित किए गए। मैं अपने नाम पर स्टेडियम नहीं बनवाती, अपने नाम पर रेलवे नहीं बनवाती, मुझे अपना प्रचार करने की जरूरत नहीं है। आपने मोदी स्टेडियम बनवाया, सभी बड़े मैच वहां आयोजित करवाए। सभी मैच गुजरात में ही क्यों हो रहे हैं। अगर मैंने मुंह खोला तो मेरी सारी प्रतिष्ठा चली जाएगी।
3 जून को होगा फाइनल मुकाबला
बता दें कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बैठने की जगह है। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 खेलेगी। उस मैच को जीतने वाली टीम का फाइनल मुकाबला आरसीबी के साथ होने वाला है। जो 3 जून को खेला जाएगा।