Assam Silchar Hinsa : वक्फ कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने के मिल रहे हैं। बंगाल के मुर्शिदाबाद की हिंसा अभी थमी भी नहीं थी कि असम के सिलचर में भी वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस प्रदर्शन को हिंसा का रूप लेने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसके बादपुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया। काफी कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार वो कौन लोग हैं जो इस कानून को लेकर लोगों को भड़का रहे हैं।
पुलिस पर किया गया पथराव
बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन रविवार को सिलचर शहर के जिला मुख्यालय के पास बेरेंगा में शुरू हुआ था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि “बेरेंगा इलाके से बिना किसी इजाजत के विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इसलिए, हमने लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया।”
हिमंत बिस्वा सरमा के बयान के बाद हुई हिंसा
यह हिंसक घटना असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा उस बयान के बाद हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि “असम में लगभग 40 प्रतिशत मुस्लिम आबादी होने के बावजूद शांतिपूर्ण बना हुआ है, जबकि त्रिपुरा और मणिपुर जैसे पड़ोसी राज्यों में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं।”