Ahmedabad Plane Crash News : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में 12 जून, गुरूवार को हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश ने पूरे देश के हिलाकर रख दिया है। एयर इंडिया का ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। लेकिन फ्लाइट AI-171 टेकऑफ होने के कुछ ही सेकेंड बाद क्रैश हो गई। विमान सीधा बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया। इस विमान में हादसे के दौरान यात्री समेत 242 लोग थे। प्लेन क्रैश में 241 यात्रियों की मौत हो गई है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी इसी विमान हादसे में निधन हो गया। हादसे का शिकार हुए लोगों के शव बूरी तरह से झुलस गए।
प्लेन क्रैश मामले में 241 लोगों की हुई मौत
एयर इंडिया प्लेन क्रैश मामले में शिकार हुए लोगों के शव बुरी तरह से झुलस गए हैं। लाशों को पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में पहचान के लिए परिजनों का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। ताकि लाशों को उनके अपनों को सौंपा जा सकें। एयर इंडिया ने गुरूवार की देर रात जारी एक बयान में बताया कि “242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एकमात्र जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।”
विमान हादसे की जांच करेगा ATS
बता दें कि विमान हादसे की जांच आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) करने वाला है। वहीं इस मामले में क्रैश साइट से डीवीआर मिला है। जिसे एटीएस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जरात एटीएस की टीम इस मामले में पैरेलल जांच कर रही हैं। फॉरेंसिक की टीम ने क्रैश साइट से सैंपल इकट्ठा करना भी शुरू कर दिया। हादसे की जांच हर एंगल से की जानी है।
गुजरात ATS ने कल अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के मलबे से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है। एटीएस के एक कर्मी ने बताया, “यह एक DVR है, मलबे से बरामद किया गया है। FSL टीम जल्द आएगी।”
क्रैश साइट पर भी 24 लोगों की मौत
बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर उड्डयन मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ. सनत कौल ने बताया कि ” डीजीसीए ने एयर इंडिया कई बार चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने दावा किया बोइंग 100 साल पुरानी कंपनी है, लेकिन पिछले साल से इसमें कई शिकायतें आ रही थीं। अमेरिका ने इंक्वॉयरी भी की थी। प्लेन क्रैश होने के बाद उसका एक हिस्सा सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स हॉस्टल में घुस गया, जिसकी वजह से पूरी बिल्डिंग क्षितग्रस्त हो गई। क्रैश साइट पर भी 24 लोगों के मारे जाने की खबर है। यानी इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 265 हो गई है।