Bangalore Stampede NewsUpdate : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मातम में तब्दील हो गया है। जश्न के दौरान बेंगलुरु में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है। 18 साल बाद RCB के आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर फैंस लाखों की संख्या में जश्न मनाने पहुंचे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल 35 हजार लोगों की क्षमता है, लेकिन यहां 2 से 3 लाख लोग पहुंच गए। जिससे यहां भगदड़ मच गई। इस हादसे के बाद कर्नाटक सरकार सवालों के घेरे में है।
#BreakingNews | बेंगलुरु भगदड़ पर PM मोदी ने जताया दुख
‘जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना’
पीएम ने घायलों के स्वस्थ होने की कामना की@PMOIndia #BengaluruStampede #BengaluruTragedy #jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/wcXjuZGkek
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 5, 2025
मातम में बदला आरसीबी का जश्न
चिन्नास्वामी स्टेडियम खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले ही स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ था। बाहर भारी संख्या में मौजूद फैंस अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। भीड़ बढ़ती देख सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ताला लगा दिया, लेकिन इसके बावजूद फैंस गेट खोलने की कोशिश करने लगे। कई तो दीवार फांदकर स्टेडियम में घुसने की कोशिश करते नजर आए। जब हालात हाथ से बाहर हुए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसी दौरान भगदड़ मच गई।
- 4 मई, दोपहर 2: 45 मिनट : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम HAL एयरपोर्ट पर पहुंची
- 4 मई, शाम 4:30 बजे : स्टेडियम के पीछे वाले गेट पर भगदड़ मची
- 4 मई, शाम 4:30 बजे : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विधानसभा पहुंची
- 4 मई, शाम 6:10 बजे : RCB चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची
- 4 मई, शाम 6:30 बजे : कार्यक्रम खत्म होने के बाद टीम बाहर निकली
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने जारी किया बयान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस भगदड़ की तुलना कुंभ मेले से कर दी। उन्होंने कहा कि “चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में लोगों की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा। खुशी के पल पर दुख का ग्रहण लग गया है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। विजय परेड की अनुमति न देकर एहतियाती कदम उठाए गए, लेकिन स्टेडियम के पास भीड़ बढ़ने से यह त्रासदी हुई। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे हमेशा सुरक्षा को प्राथमिकता दें – उत्साह, उत्सव या भीड़ के उत्साह से ऊपर।”
Deeply shocked by the tragic loss of lives in the stampede during the RCB victory celebrations near Chinnaswamy Stadium. A moment of joy has been eclipsed by sorrow.
I extend my deepest condolences to the bereaved families and wish a speedy recovery to the injured.…
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) June 4, 2025
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा इस दुखद घटना से हम मर्माहत हैं। ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था। हमने इतनी भारी भीड़ की उम्मीद नहीं की थी – जबकि स्टेडियम में 35,000 लोग जमा थे, 3 लाख से अधिक लोग जमा हुए थे। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। शब्द पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन हम आपके दुःख में आपके साथ खड़े हैं। इस घटना के लिए हमें खेद है। आपका दर्द हमारा है। इस दुःख में हम अपने लोगों के साथ खड़े हैं।
We are heartbroken by this tragic incident. This should have never happened.
We did not anticipate such an overwhelming crowd – while the stadium holds 35,000, over 3 lakh people had gathered.
To the families who have lost loved ones – we extend our deepest condolences. Words… pic.twitter.com/ExlnG9it8Y
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) June 4, 2025
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा “‘बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही हृदयविदारक है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
कैसे मची बेंगलुरु में भगदड़?
बता दें कि यह मामला कब्बन पार्क मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम की तरफ जाने वाले रास्ते का है। दोनों के बीच 50 मीटर की दूरी है। भगदड़ की घटना गेट नंबर 2 AB, 6 AB और 17 पर हुई। यहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच गई, जिसके बाद लोगों को देखकर स्टेडियम के गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई।