Team India Prize Money : टीम इंडिया ने 9 मार्च को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। भारतीय टीम ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। इस जीत की ख़ुशी में बीसीसीआई ने पूरी टीम पर पैसों की बारिश कर दी है। टीम के सभी सदस्यों के लिए बीसीसीआई ने 20 मार्च को 58 करोड़ रुपये इनाम का ऐलान किया है। साथ ही बीसीसीआई ने अपने बयान में टूर्नामेंट के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों की काफी तारीफ की है।
बीसीसीआई ने इनाम का किया ऐलान
बीसीसीआई ने इनाम के लिए एक बयान कारी किया। अपने इस बयान में BCCI ने कहा “टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वजह से भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। इसी वजह से टीम इंडिया बिना एक भी मैच में हारे फाइनल तक पहुंची और चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट की जीत के साथ इस मुकाबले की शुरुआत की थी। इस बाद न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर और अंत में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया।”
BCCI अध्यक्ष का बड़ा बयान
बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “लगातार आईसीसी खिताब जीतना बेहद स्पेशल है। ये पुरस्कार टीम इंडिया के समर्पण और एक्सिलेंस को ग्लोबल स्टेज पर दर्शाता है। कैश प्राइज पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत है। यह आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप जीत के बाद 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी। यह हमारे देश की क्रिकेट के मजबूत इकोसिस्टम को दर्शाती है।”
टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भी दिया था प्राइज मनी
बता दें कि, भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीता था। उस समय बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया था। इस इनाम को