Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 ) फिनाले के करीब आता जा रहा है। रियलिटी शो ने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। फिनाले से पहले टिकट टू फिनाले जीतने के लिए हर कंटेस्टेंट जी जान लगा रहा है। टिकट टू फिनाले वीक फैंस और कंटेस्टेंट दोनों के लिए ही बेहद ख़ास है। जिस किसी के भी हाथ टिकट टी फिनाले आएगी। वह कंटेस्टेंट सीधा फिनाले में चला जायेगा। बिग बॉस 18 में टिकट टू फिनाले वीक के पहले टास्क में चुम और विवियन ने जीत हासिल की। अब आने वाला टास्क इन्हीं दोनों के बीच खेला जाने वाला है।
टिकट टू फिनाले वीक में हुई भयंकर लड़ाई
Bigg Boss 18 फिनाले में केवल 5 कंटेस्टेंट ही जाएंगे। श्रुतिका अर्जुन का जनता के लाइव वोटिंग द्वारा एविक्शन होने के बावजूद Bigg Boss 18 में कुल 8 सदस्य बचे हुए हैं। जिसमें से एक एविक्शन इस वीकेंड के वार पर होगा। रजत दलाल और चाहत पांडे के ऊपर एविक्शन की तलवार लटक रही है। वहीं विवियन डीसेना और चुम दरांग के पास टिकट टू फिनाले जीतकर सीधा फिनाले में पहुंचने के मौक़ा है। वहीं टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच भंयकर लड़ाई देखने को मिली है।
चुम को लगी सिर में चोट
बिग बॉस के नए प्रोमो में टिकट टू फिनाले टॉस्क के दौरान विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच मुकाबला देखने को मिला। जिसमें चुम के लिए शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन और करणवीर मेहरा खेलते हुए नजर आए। तो वहीं बाकी लोग विवियन की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए। टॉस्क के दौरान विवियन चुम दरांग को खीचते हुए नजर आए। दोनों के बीच खींचातानी के दौरान चुम को गिरने से चोट लग जाती है।
करणवीर और अविनाश में हुई भयंकर लड़ाई
हालांकि चुम दरांग को खीचने पर विवियन डीसेना से करणवीर मेहरा लड़ने लगे। करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच भी जमकर लड़ाई देखने को मिली। चुम दरांग का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें चुम दरांग को साफ देखा जा रहा है कि वो गिरने के बाद हंसती हुई नजर आ रही हैं। वहीं बाद में विवियन डीसेना चुम को बाद में मनाते हुए नजर आएं हैं।
टिकट टू फिनाले किसके लगा हाथ ?
विवियन डीसेना ने टॉस्क को जीत लिया था। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने टिकट टू फिनाले लेने से मना कर दिया। जिसके बाद चुम दरांग को मौका मिला लेकिन चुम दरांग ने भी टिकट टू फिनाले लेने से मना कर दिया। जिसकी वजह से बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार कि किसी कंटेस्टेंट ने टिकट टू फिनाले लेने के मना कर दिया।