PM Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) 13 जनवरी को श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे पर 2,400 करोड़ रुपये की लागत से बनी Z-मोड़ टनल (Z-Morh tunnel) का उदघाटन करने वाले हैं। ये टनल लद्दाख को पूरे साल और मौसम में सड़क मार्ग से आने सुलभ बनाने की दिशा में बेहतरीन कदम है।
क्या है Z-मोड़ टनल में ख़ास ?
Z-मोड़ टनल करीब 6.5 किलोमीटर लंबी है। ये सुरंग लद्दाख में सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है। ये लद्दाख को भारत के बाकी हिस्सों से भी जोड़कर रखेगी। जानकारी के अनुसार अगर मौसम ठीक रहा तो प्रधानमंत्री मोदी खुद जाकर सुरंग का उद्घाटन कर सकते हैं। प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के एक अधिकारी ने कहा “अगर मौसम ठीक रहा तो पीएम मोदी खुद यहां आकर सुरंग का उद्धघाटन कर सकते है। लेकिन गर मौसम खराब रहा तो सुरंग का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा।
J&K, especially central Kashmir, looks forward to the inauguration of a vital piece of infrastructure in the coming days. This asset will be a game changer for the expansion of winter tourism in the valley.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 8, 2025
“प्रोजेक्ट गेम चेंजर साबित होगा ” – उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि “आने वाले दिनों में उद्घाटन किया जाने वाला प्रोजेक्ट पर्यटन और विस्तार के रूप से काफी अहम साबित होगा। ‘जम्मू-कश्मीर, खास तौर पर मध्य कश्मीर, आने वाले दिनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के एक महत्वपूर्ण हिस्से के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह प्रोजेक्ट शीतकालीन पर्यटन के विस्तार के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा। ” हालांकि उन्होंने पोस्ट में सुरंग का नाम नहीं लिया। बता दें कि इस सुरंग का काम मई 2015 में शुरू हुआ था। सुरंग का सॉफ्ट ओपनिंग फरवरी 2024 में किया गया था।