Bigg Boss 18 Edin Rose : कोई भी रियलिटी शो भले की खत्म हो जाए उनके कंटेस्टेंट किसी न किस कारण चर्चा का हिस्सा रह ही जाते हैं। हाल ही में ‘बिग बॉस – 18’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आई एडिन रोज इन दिनों बहुत मुश्किलों से गुजर रही है। हाल ही में एडिन के सिर से पिता का साया उठ चुका है। एडिन ने इस बात की जानकारी एक भावुक पोस्ट के जरिये सबको दी है।
एडिन रोज के पिता का हुआ निधन
हाल ही में एडिन ने अपने पिता को खो दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए की है। एडिन ने अपने पिता के साथ इंस्टग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है। उनमें कुछ फोटो उनके बचपन की है जिसमे एडिन अपने पापा के कंधे पर बैठी नज़र आ रही है। वही एक तस्वीर में एडिन अपने बीमार पिता के हाथ को पकड़े हुए नज़र आ रही है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – “जिस दिन आपने मुझे पहली बार थामा था, उस दिन से लेकर उस दिन तक जब मैंने आखिरी बार आपका हाथ थामा था, मैं आपसे प्यार करता हूं, आराम से रहें।” आपको बता दे की एडिन अपने पिता के बेहद करीब थी।
कौन है एडिन रोज ?
आपको बता दे की Edin Rose पेशे से एक मॉडल, और एक्ट्रेस है। जो की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोविंग है। इन्हे आखिरी बार Bigg Boss 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (wild card contestant) के तौर पर देखा गया था।
लोगों ने दी श्रद्धांजलि
एडिन ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन को लेकर भावुक पोस्ट शेयर किया। उनके फैंस ने उस पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया है एक ने लिखा “मुझे यकीन है कि उन्हें आप पर गर्व होगा।” उनके फैंस ने ही नहीं, बल्कि बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स करणवीर मेहरा और चाहत पांडे ने भी उनके पिता के निधन पर शोक जताया है।