Rahul Gandhi on Bihar Caste Census : साल, 2024 में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार पहुंचे थे। यह बात उस दौरान की है जब नितीश कुमार इंडिया गठबंधन का साथ छोड़कर NDA में बीजेपी के साथ चले गये थे। उस समय राहुल गांधी ने जातिगत गणना का श्रेय नीतीश कुमार से छीनकर तेजस्वी यादव को दिया था। इसी के साथ थोड़ा क्रेडिट खुद भी लिया था। लेकिन अब राहुल गांधी अपने हो बयानों से खुद पलटते हुए नजर आ रहे हैं।
बिहार की जातिगत गणना पर पलटे राहुल गांधी
दरअसल दिल्ली चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने पटना का दौरा किया। इस दौरान पटना पहुंचे राहुल गांधी ने आरजेडी नेता लालू यादव के पूरे परिवार से भी मुलाक़ात की। राहुल गांधी और लालू यादव की मुलाक़ात की ये तस्वीरें काफी चर्चा में आई। इस मुलाकात के दौरान बिहार के बहुप्रचारित जातिगत गणना को लेकर राहुल गांधी ने जो कहा है। उसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं। उनके ब्यान से साफ़ पता लगता है कि उन्होंने सीधे-सीधे नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लेकिन तेजस्वी यादव भी राहुल के निशाने पर नजर आ रहे हैं।
राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को बताया फर्जी
राहुल गांधी ने बिहार में हुए जातिगत गणना को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि “वहां के लोगों को बेवकूफ बनाया गया। कांग्रेस किसी भी कीमत पर जातिगत जनगणना कराकर ही दम लेगी। राहुल गांधी ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में आगे कहा कि “दलितों, अल्पसंख्यकों और सामाजिक रूप से हाशिये पर रहे लोगों की आबादी, देश की कुल जनसंख्या का नब्बे फीसदी है। लेकिन वे लोग व्यवस्था का हिस्सा नहीं हैं। यही कारण है कि हम जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं।” बता दें कि राहुल गांधी 2023 के विधानसभा चुनावों से ही देश में जातीय जनगणना कराने पर जोर दे रहे हैं।