Delhi Election 2025 : आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की संपत्ति को लेकर सवाल सवाल उठाए हैं। बता दें कि प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि “चुनाव आयोग में दिया गया शपथ पत्र वर्मा का शपथ पत्र के मुताबिक पिछले पांच साल में प्रवेश वर्मा की आय तीन करोड़ से बढ़कर 96 करोड़ हो गई है।”
आप का प्रवेश वर्मा पर निशाना
आम आदमी पार्टी ने तना मरते हुए कहा कि “वर्मा के पास आय बढ़ाने का ऐसा क्या जादू है, इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए कि इतनी तेजी से उनकी आय कैसे बढ़ गई है? ” सौरभ भारद्वाज ने ताना मारते हुए कहा “बीजेपी के पोस्टर बॉय आम लोगों को भी अपनी इस ग्रोथ के तरीके बताएं। प्रवेश वर्मा ने सालाना आय 19 करोड़ 17 लाख रुपए बताई है। बता दें कि पिछले पांच सालों में सालाना आय में 11,488 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।”
आय को लेकर आप ने प्रवेश वर्मा को घेरा
दिल्ली के मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज कहते हैं, “प्रवेश वर्मा 5 साल तक सांसद रहे। मेरे पास 2019 में दाखिल उनका हलफनामा है। उसमें उनकी आय 17 लाख रुपये सालाना थी और 5 साल बाद, वर्ष 2023-24 के लिए उनकी आय 19.7 करोड़ रुपये सालाना बताई गई। उन्हें अर्थशास्त्र पढ़ाना चाहिए और गरीबों को बताना चाहिए कि इतनी बड़ी रकम कैसे कमाई जाती है…”
केजरीवाल पर हुए हमले बोले सौरभ भारद्वाज
अरविंद केजरीवाल के काफिले पर कथित हमले पर सौरभ भारद्वाज का कहना है, कि ”जब कोई राजनीति के निचले स्तर पर उतर जाता है, तो इस तरह की चीजें करते हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि दिल्ली पुलिस बीजेपी और परवेश वर्मा के लिए चुनाव लड़ रही है। शर्म की बात है कि चुनाव आयोग इसकी अनुमति क्यों दे रहा है…”