Bihar Board Result News : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज, शनिवार 29 मार्च को जारी होने वाला है। 10 वी का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जारी होगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक की ओरिजिनल मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं। 11वीं में एडमिशन के लिए 10वीं की ओरिजिनल मार्कशीट की बेहद जरुरत पड़ेगी।
आज जारी होंगे 10वीं के नतीजे
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी। फिलहाल स्टूडेंट्स सरकारी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 25 मार्च 2025 को घोषित कर चुका है। इस साल भी हर साल की तरह बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड ने अपने रिजल्ट जारी करने का खास रिकॉर्ड फिर से कायम कर लिया है। पिछले 7 सालों से बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट ही सबसे पहले जारी हो रहा है।
स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज करीब 12 बजे जारी होगा। स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। बिहार बोर्ड 10वीं में फेल होने वाले स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। लेकिन 2 से ज्यादा विषयों में फेल होने पर उन्हें दोबारा दसवीं पढ़नी होगी।
मैट्रिक टॉपर को क्या मिलेगा?
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 रैंक में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को इनाम भी दिया जाएगा। इस बार मैट्रिक प्राइज मनी को बढ़ा दिया गया है।
- पहली रैंक: 2 लाख रुपये
- दूसरी रैंक: 1.5 लाख रुपये
- तीसरी रैंक: 1 लाख रुपये
- चौथी से 10वीं रैंक: 20,000 रुपये