Bihar Politics News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की कि बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली मासिक पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है। यह नई पेंशन राशि जुलाई 2025 से लागू होगी और हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के खातों में जमा की जाएगी। इस फैसले से राज्य के 1,09,69,255 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। नीतीश कुमार ने कहा कि यह कदम बुजुर्गों के सम्मानजनक जीवन को सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2025
नीतीश कुमार ने पोस्ट कर दी जानकारी
नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा कि “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।”
चुनाव से पहले सीएम नीतीश की ये घोषणा सरकार के लिए बिहार चनाव के लिए काफी अहम साबित हो सकता है। विपक्ष इन योजनाओं को लेकर अक्सर सरकार पर हमलावर था। अब सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राशि को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है।