View this post on Instagram
हिना खान ने शेयर की तस्वीरें
हिना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “Yoga with a perfect view Yog, breath work, meditation is everything Be good to yourself #internationalyogaday2025”। तस्वीरों में वे नीले रंग के स्पोर्ट्सवेयर में समुद्र तट पर विभिन्न योग आसन करती नजर आईं। उनकी फिटनेस और समुद्र की खूबसूरत पृष्ठभूमि ने फैंस का ध्यान खींचा। हिना ने योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बताया और इसे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी कहा। उन्होंने अपने संघर्षों और जीत के बाद योग के महत्व को रेखांकित किया, जो उन्हें तनाव से निपटने और सकारात्मक रहने में मदद करता है।
फैंस ने खूब लुटाया प्यार
फैंस ने उनकी पोस्ट पर खूब प्यार बरसाया, कई ने उनकी फिटनेस की तारीफ की तो कुछ ने उनके इंस्पायरिंग मैसेज को सराहा। हिना पहले भी योग के प्रति अपने जुनून को दर्शाती रही हैं, और इस योग दिवस पर भी उन्होंने अपने प्रशंसकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि हिना खान ने इसी महीने 4 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाई थी। हिना ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को चौंका दिया था। वहीं शादी के करीब 15 दिनों के बाद हिना और रॉकी गाेवा में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं।