Janrath AC Bus Accident: उत्तर-प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार, 10 जून को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में गोरखपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज जनरथ बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। जिससे बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस में सवार कई यात्रि घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत होने पर उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया है।
बस-ट्रक में हुई भिड़ंत
यह सड़क हादसा रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र भेटरिया गांव के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ। यहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी की बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया। बस में सवार सभी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
9 यात्रियों की हालत हुई गंभीर
हादसे के वक्त बस में 40 से 45 यात्रि सवार थे। टक्कर के बाद बस का दरवाजा क्षतिग्रस्त होकर जाम हो गया। जिसकी वजह से यात्रियों को आपातकालीन खिड़कियों से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही स्थानिय पुलिस और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि “यात्रियों को बाराबंकी के अस्पताल में रेफर किया गया है। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात शुरू कराया।