Bihar Vidhansabha Election : बिहार में आज, 30 मार्च को NDA की बैठक है। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दोपहर तीन बजे यह बैठक होनी है। इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर आज एनडीए नेताओं के लिए भोज का भी आयोजन किया गया है। इससे पहले शनिवार, 29 मार्च को भी अमित शाह की अध्यक्षता में एक बैठक में हुई थी।
अमित शाह ने बता दिया BJP का प्लान
इस बैठक में विधानसभा चुनाव से संबंधित कई अहम मुद्दों के लेकर चर्चा की गई थी। इस दौरान अमित शाह ने कहा था कि, इस बार बिहार में उनका लक्ष्य 225 सीटों का है। इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस लक्ष्य को पार करना है। इस बार चुनाव का मुख्य मुद्दा सुशासन और विकास का रहेगा।
नीतीश के घर अमित शाह की बड़ी बैठक
इस दौरान अमित शाह ने कहा था कि, एनडीए में पांच दल शामिल हैं, चुनाव चिह्न कोई भी हो, वोट देकर एनडीए को ही जिताना है। इस बार बिहार में ऐसी प्रचंड जीत होनी चाहिए कि पूरे देश में मैसेज जाए। हमें एकजुट होकर चुनाव लड़ना है। बैठक में साफ कर दिया गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही इस बार चुनाव लड़ना है।
अमित शाह ने निर्देश दिया कि हर कार्यकर्ता के घर पर BJP का झंडा होना चाहिए। यह गांव-गांव तक पहुंचना चाहिए। 14 अप्रैल को धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। सांसद-विधायकों की बैठक के बाद अमित शाह ने BJP के बड़े नेताओं के साथ भी बैठक की। अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे।
साल के अंत में विधानसभा चुनाव
इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। विपक्ष नीतीश सरकार और बीजेपी पर हमला बोल रहा है। साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार घेरना शुरू कर दिया है।