PM Modi Maharashtra and Chattisgarh Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार, 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा पर जाने वाले हैं। यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी अपनी यात्रा की शुरूआत नागपुर से करेंगे। फिर यह यात्रा बिलासपुर तक जाएगी। शनिवार, 29 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने इसकी जानकारी खुद दी है।
#BreakingNews | आज महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के दौरे पर PM
➡️ नागपुर में एक जनसभा को करेंगे संबोधित
➡️ महाराष्ट्र के बाद बिलासपुर जाएंगे पीएम मोदी@PMOIndia #ChhattisgarhNews #Nagpur #Bilaspur #BreakingNews #jantantratv #JTV #HindiNews #jtv pic.twitter.com/Zb83Hx1AF1
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 30, 2025
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे
पीएम मोदी ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा “मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कल, 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में रहूंगा। नागपुर में उतरकर मैं स्मृति मंदिर जाऊंगा और उसके बाद दीक्षाभूमि जाऊंगा। इसके बाद नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास करेंगे। मुझे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का दौरा करने का भी अवसर मिलेगा।”
साथ ही पीएम मोदी ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा “छत्तीसगढ़ की प्रगति को बड़ा बढ़ावा देते हुए, 33,700 करोड़ की परियोजनाओं का या तो उद्घाटन किया जाएगा या फिर उनका शिलान्यास किया जाएगा। ये परियोजनाएं बिजली, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों को कवर करती हैं।”
I will be in Maharashtra and Chhattisgarh tomorrow, 30th March to attend various programmes. Upon landing in Nagpur, I will go to Smruti Mandir and thereafter to Deekshabhoomi. After that, will lay the foundation stone for Madhav Netralaya Premium Centre at Nagpur. I will also…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2025
कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इसके साथ ही पीएम मोदी नागपुर में सुबह लगभग 9 बजे स्मृति मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद वह दीक्षाभूमि का दौरा करेंगे। यह एक महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल है। यहां भारत के संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म को अपना लिया था। वह करीब सुबह 10 बजे पीएम मोदी माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास करेंगे। इसके अंदर 250 बिस्तर, 14 आउट पेशेंट विभाग और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे।
विकास परियोजना (बिलासपुर) : 33,700 करोड़
सीपत सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज (छत्तीसगढ़) : 9,790 करोड़
सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना : 5,800 करोड़
तीन पावरग्रिड ट्रांसमिशन परियोजना : 560 करोड़
सिटी गैस वितरण परियोजना: 2,210 करोड़
तीन रेलवे परियोजना : 2,690 करोड़