Manish Kashyap News : बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पिछले साल ही भाजपा की सदस्यता ली थी। हालांकि यह मामला राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं है। मनीष कश्यप ने गुरूवार, 27 मार्च, 2025 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में उन्होंने भाजपा छोड़ने का ऐलान किया था।
BJP से इस्तीफा देंगे मनीष कश्यप
मनीष कश्यप का यह कहना है कि एक खबर चलाने के मामले में उनके चैनल पर सारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वीडियो में मनीष कश्यप ने कहा कि ” ये गुड न्यूज़ है आप लोगों के लिए, मैंने अभी एसपी से बात की है। मुझे इस मामले में गिरफ्तार होना होगा। मैं सारण आ रहा हूं। यहीं पर मैं पुलिस के सामने अपनी गिरफ्तारी दूंगा। मैं बहुत बड़ा निर्णय ले रहा हूं, लेकिन यह बहुत गलत है।”
“मैं गिरफ्तारी दूंगा” – मनीष कश्यप
मनीष कश्यप ने आगे कहा कि “शराब बेचना ठीक है, बालू में धांधली ठीक है। लेकिन हम लोग कोई खबर दिखा दें तो यह एकपक्षीय हो गए? महिलाओं को नंगा करके आप लोगों ने मारा है। कीजिए कार्रवाई…हमें कोई दिक्कत नहीं है। गिरफ्तारी देने से पहले पार्टी से हम इस्तीफा देंगे। ताकि कोई ये ना कहे कि मनीष कश्यप बीजेपी में है इसलिए पुलिस ने उसके साथ कुछ नहीं किया।”
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब हो कि, मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर सारण के दिघवारा से जुड़ी एक खबर चलाई थी। दिघवारा में होली पर हुड़दंग करने और थाने को घेरने के मामले में पुलिस ने कुछ महिलाओं पर हाथ उठाया था। इसी से संबंधित वीडियो मनीष कश्यप ने अपने चैनल पर दिखाया था। इसी वीडियो को लेकर पुलिस ने एक्शन लिया था। उनके चैनल के साथ कई और चैनलों के खिलाफ भी इस मामले में केस दर्ज हुआ है।